राजेन्द्र सक्सेना – जिला प्रमुखता दंतेवाड़ा – 94255 94944
दंतेवाड़ा — किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड के फ्लाईओवर से रेलवे की ओर जाने वाली सड़क के समीप स्थित विपीन सोना कोचिये के द्वारा अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान से राहगीरों के साथ साथ स्कूली छात्रों एवं महिलाओं की नाराजगी भी देखी जा रहीं है । विदित हो कि दिन में इस दुकान के सामने से ही अरविंद महाविद्यालय , प्रकाश विद्यालय ,के छात्रों को लेकर स्कूली बसों का आवागमन निरंतर होता रहता हैं ।साथ ही एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की आवासीय कालोनी होने के कारण महिलाओं का आवागमन भी होते रहते है ।दिन भर सड़क पर शराबियों की उपस्थिति से सड़क पर जाम सा लग जाता हैं ।


Author: Deepak Mittal









