ताजा खबर
नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन तीजा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा, भाई बहनों का प्रेम होता है प्रगाढ़ : उप मुख्यमंत्री अरुण साव दंतेवाड़ा में शुरू हुआ ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ – क्या बदल देगा सरकारी सेवाओं का चेहरा?

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने ओटेबंद में विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना की, कुम्हारी में कार्यकर्ताओं से चुनाव अभियान में जुटने का आव्हान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आज ओटेबन्द में विष्णु मंदिर और मेला यज्ञ स्थल पर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। राजेंद्र ने मंदिर व मेला स्थल पर आए श्रद्धालुओं से भेंट-मुलाकात करते हुए सभी के सुख समृद्धि की कामना की। राजेंद्र साहू ने इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पंजा छाप पर मुहर लगाने की अपील की।  

 

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र दिल्लीवार, कुलेश्वर चंद्राकर, भरत चंद्राकर, ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, महामंत्री मोंटू चंद्राकर, राकेश सिन्हा, लोकेश चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, सौरभ चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, भीषम लखेरा, विकास चंद्राकर, रमाकांत चंद्राकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कुम्हारी में कांग्रेस की बैठक में जनसंपर्क अभियान को गति देने का संकल्प…

 

कुम्हारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक ग्रीन पार्क में हुई जिसमें कांग्रेस नेताओं ने चुनावी शंखनाद करते हुए दुर्ग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को विजयी बनाने की अपील की। यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू , पाटन क्षेत्र के कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में स्वप्निल उपाध्याय, के रवि कुमार, प्रमोद सिंह राजपूत, पवन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अलाउद्दीन, डॉ बीएनएस कुशवाहा, अनूप शुक्ला, अनिल कुमार साहू, फुसनु कुर्के, शांति टंडन. गीतांजलि साहू, सती यादव, कमला मौर्य, नीतू रावटे, रीना साहू, जानकी ध्रुव, धनेश्वर खैरवार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।   

 दुर्ग में मध्य ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति..   

 

इधर, दुर्ग में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बागलीवाल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा, विमल चंद्र जैन व मध्य ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 

बैठक में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को जिताने के लिए मध्य ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 39 बूथों के बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारी, पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई गई। तय किया गया कि दो-दो वार्ड की एक सामूहिक कमेटी बनाई जाएगी और घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति और सिद्धांतों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। 

 

कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की जनता के लिए पांच गारंटी जिसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी का पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्री बाई फुले हॉस्टल योजना से आम जनता को होने वाले लाभ होगा को आम जन तक पहुंचाना है।महालक्ष्मी गारंटी योजना एक ऐसी योजना है जिससे सभी गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इन योजना को कांग्रेस का कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाए, यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

वोरा ने कहा कि आज पूरा देश केंद्र की भाजपा सरकार के महंगाई से परेशान है। युवा वर्ग बेरोजगारी से, किसान को उनका हक न मिलने से, महिलाओं को सुरक्षा न मिलने से परेशान है। इसका जवाब आने वाले समय में जनता भाजपा को देगी। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने आप को राजेंद्र साहू समझे और पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें, क्योंकि राजेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में एक विशेष उत्साह दिख रहा है। 

 

बैठक को गया पटेल, आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल, अलख नवरंग, शकुन ढीमर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद और आभार प्रदर्शन राधेश्याम शर्मा ने किया।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

 

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment