
दल्लीराजहरा :- लोकसभा चुनाव का kiबिगुल पूरे देश में बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी के पूरे कार्यकर्ता एक जुटता और पूरी जोर शोर से इस बार फिर मोदी सरकार, 400 प्लस पार के नारों के साथ अपनी पूरी ताकत से इस महासंग्राम में कूद चुकी है l इसी कड़ी में कांकेर लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भोजराज नाग को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए डौंडी लोहरा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई है l कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए डौंडीलोहारा विधानसभा हेतु न्यायिक प्रकिया और चुनाव आयोग का प्रभार वकील सुनील नंदी को दिया गया है। सुनील नंदी पेशे से वकील है। व भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से अपनी सेवाएं पार्टी को दे रहे हैं।

Author: Deepak Mittal
