कवासी लखमा के बिगड़े बोल को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका की तैयारी….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान 

कवासी लखमा के बिगड़े बोल को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका की तैयारी….

 

वर्तमान में कवासी लखमा बस्तर के सुकमा से विधायक है तथा वे काग्रेस की ओर से लोकसभा प्रत्याशी भी है!

 

पिछले दिनों बीजापुर जिले के कुटरु में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुवे एक जन विरोध के प्रसंग मे उन्होंने अपने विधान सभा की जनता को स्पष्ट तौर पर कहा की तीर धुनुष लेकर पुलिस को मारो… ऐसे बयान के बाद दक्षिण बस्तर की राजनीति उबाल पर है।

बीजापुर जिले के कद्दावर नेता अजय सिंह जो हाल ही में काग्रेस से बीजेपी ज्वाइन की उन्होंने कल इसी मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता भी ली थी। आज एक भेट के दौरान उन्होंने बताया की वे जल्द ही इस गंभीर मसले को लेकर जनहित याचिका दायर करते हुवे कवासी लखमा के गैरआना कानून को हाथो में लेने वाले हिंसक बयान के बाद विधान सभा की सदस्यता समाप्त करने तथा जनता को हिंसा का मार्ग अपनाने हेतु प्रेरित करने को लेकर अपराधिक मामला पंजीबद्ध करने हेतु जनहित याचिका वो माननीय उच्च न्यायलय में दायर करेगे।

अजय सिंह ने कहा की 6 बार जो व्यक्ति राज्य के प्रवित्र सदन में ईश्वर को साक्षी मानकर सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हुवा कहता है की मैं कानून द्वारा स्थापित भारत के सविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा। 

 जिस शपथ को 6 बार सदन में कवासी लखमा से बुलवाया गया.. वो विधि के विपरित जनता को हिंसा के लिए उकसाए तो मामला बेहद दुखद और गंभीर है।

विरोध करने की भी कोई मर्यादा होती है कानून के दायरे में ही करने की छूट है। 

जल जंगल पर मूल निवासियों का अधिकार है उनके अधिकार की रक्षा होनी चाहिए वे जनप्रतिनिधि है आगे आकर विरोध करे,सड़को पर उतरे, आर्थिक नाके बंदी करो, रेल रोको,चक्का जाम करो, प्रदर्शन करे…मगर ये तो नही की स्वैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति शांति प्रिय बस्तर की जनता को तीर धुनुष लेकर पुलिस को मारने बात कहे .???विधायक एक गरिमा मय पद है जो लोक कल्याण के लिए इदराज किया गया है। कवासी जैसा व्यक्ति अपने विधान सभा की जनता से अपील करे की पुलिस को तीर धुनुष लेकर मारो…. ! तो निश्चित तौर पर ये सविधान और कानून की खुली अवेहलना है के साथ जिस पवित्र सदन के वे सदस्य है उसकी गरिमा को भी लज्जित किया गया है। खुले मंच से इस तरह का बयान जो हिंसा भड़काने के साथ अनभिज्ञ जनता को उकसाने की पहल की गई है जो मानवीय जीवन को खतरा पैदा करने के साथ खूनी खेल खिलाने का घिन्नोना प्रयास है।

आज बेकसूर लोगों से जिले की जिले भरी पड़ी है और इस तरह उकसाकर लखमा बेकसूर लोगों को सलाखो के पीछे भिजवाना चाहते है..?इन सबके बाद पता चलता है की कवासी लखमा किस मानसिकता का व्यक्ति है कभी ये नेता होने के लिए कलेक्टर और एसपी की कालर पकड़ो जनता से बोलते है।तो आज विरोध के लिए हिंसा भड़का ने के लिए तीर धनुष से पुलिस को मारो बोलते रहे है। हिंसा मानसिकता वाला व्यक्ति सवैधानीक पद पर बने रहने की पा खो चुका है ये संवैधानिक पद के योग्य नही है। इन्ही मुद्दो के साथ कवासी की विधान सभा की सदस्यता समाप्त करने तथा अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की अपील माननीय न्यायालय में दायर की जा रही है।उन्होंने दावा किया की कवासी के इस तरह के गैरना हिसंक बयान के बाद उनकी बस्तर लोक सभा में हार का दायरा एक लाख पार कर चुका हैं।

जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर 
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)**नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *