कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कार्यालय के कई शाखाओं का किया औचक निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर लंगेह ने इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली, और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।

सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजीयक आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही अपर कलेक्टर को प्रति सप्ताह औचक निरीक्षण करने कहा। इस दौरान पर अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा मौजूद थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment