दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
नारायणपुर, , जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी न० 2 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर दिनांक 16 जुलाई को संयुक्त अभियान पर उक्त जिलो से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की टीम विशेष अभियान में गई थी। अभियान के 17 जुलाई को रात्रि 10 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट से एसटीएफ बल के 02 जवान शहीद व 04 जवान घायल हो गये है, जिसमें आरक्षक सत्तेर सिंह निवासी ग्राम बम्हनी ,जिला नारायणपुर शहीद हो गए हैं। शहीद आरक्षक सत्तेर सिंह को कलेक्टर बिपिन मांझी और प्रभारी पुलिस अधीक्षक शंकर बघेल द्वारा ग्राम बम्हनी पहुंच कर श्रद्धांजी दिया गया


Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146869
Total views : 8162088