कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के अंतिम छोर सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ के मतदान केन्द्रों एवं इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

 

              6263448923

 

लोक सभा निर्वाचन 2024

 

 

बीजापुर 31 मार्च 2024 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर तेलंगाना सीमा पर स्थित सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ का औचक निरीक्षण कर सभी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया

जरखान ब्यूरो चीफ बीजापुर

। ज्ञात हो कि कुल 07 मतदान केन्द्रों में पामेड़ क्षेत्र के मतदाता 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों को सुरक्षित स्थानों पर बनाया गया है। वहीं मतदान केन्द्र एवं पोलिंग पार्टी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पामेड़ कैम्प में स्थापित इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सीआरपीएफ कैम्प पामेड़ एवं धर्मारम में जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने विद्युत विस्तार, बीएसएनएल 4G सुविधा, धर्मारम कैम्प में हैलिपैड की मांग पर नियमानुसार जल्द निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान एडिशनल एसपी नक्लस ऑपरेशन श्री वैभव बैंकर (आईपीएस), उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल उपस्थित थे।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *