कर्नाटक में बड़ा हादसा, ट्रक के घाटी में गिरने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

र्नाटक में बुधवार सुबह एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सभी पीड़ित फल विक्रेता थे और सावनूर से येल्लापुरा मेले में फल बेचने के लिए जा रहे थे।

सावनूर-हुबली मार्ग पर जंगली क्षेत्र से गुजरने के दौरान यह दुर्घटना हुई।

नारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को जगह देने के प्रयास में ट्रक को बायीं ओर मोड़ा था, लेकिन वाहन ज्यादा मुड़ने के कारण करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा।” उन्होंने कहा कि सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है।

अधिकारी ने बताया, ”आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment