नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी
ओ.पी.डी. पर्ची बनाने के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं
आभा मोबाईल ऐप के माध्यम से करवा सकते हैं पंजीयन
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जून 2024/ कोमलदेव चिकित्सालय तथा मातृ एवं शिशु रोग चिकित्सालय अलबेलापारा में अब मरीजों को ओ.पी.डी. पर्ची बनाने के लिए लंबी कतार में लगने की आवश्यकता नहीं है। मरीजों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन का आभा मोबाईल ऐप उपलब्ध कराया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उक्त चिकित्सालयों में मरीज एवं उनके परिजन ओ.पी.डी. काऊंटर के पास लगे क्यू.आर.कोड को स्कैन कर और अस्पताल के साथ अपनी प्रोफाइल साझा कर भी ओ.पी.डी. पर्ची अतिशीघ्र बनवा सकते हैं।

Author: Deepak Mittal









