अम्बिका सोनवानी ,मो.7223040303

ओ पी चौधरी को जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने दी शुभकामनाएं
घरघोड़ा – छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर घरघोड़ा के भाजपाइयों ने उनके नए कार्यालय रायगढ़ में जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री अरुण धर दीवान, मंडल प्रभारी अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर ,प्रेम मिश्रा ,मंडल प्रभारी जनेश्वर मिश्रा राजेश पटेल मंडल महामंत्री, राजेश बेहरा भाजयुमो प्रदेश ,डोलेपटेल , विकास केशरवानी, राधे गुप्ता सहित भाजपा उपस्थित रहे श्री ओ पी चौधरी इस अवसर पर अपने लोगों से आत्मीयता से मिल रहे थे और लोगों के शुभकामनाएं प्राप्त कर रहे थे,,,

Author: Deepak Mittal











Total Users : 8141837
Total views : 8154252