ताजा खबर
नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन तीजा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा, भाई बहनों का प्रेम होता है प्रगाढ़ : उप मुख्यमंत्री अरुण साव दंतेवाड़ा में शुरू हुआ ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ – क्या बदल देगा सरकारी सेवाओं का चेहरा?

एमसीबी जिले के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ एक एस डी ओ के भ्रष्ट आचरण से पूरा कार्यालय हुआ परेशान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

एमसीबी जिले के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ एक एस डी ओ के भ्रष्ट आचरण से पूरा कार्यालय हुआ परेशान.

कार्यालय में अन्य अधिकारी कर्मचारी हो गए हैं इनके नकारात्मक व्यवहार से काफी परेशान,निर्माण कार्य हो रहे हैं प्रभावित,ठेकेदारों से उगाही बनी चर्चा का विषय.

एसडीओ के अड़ियल रवैया से हो रहे लगातर हो रही परेशानी उनको हटाए जाने की उठ रही है मांग.

शोएब अख्तर.नवभारत टाइम्स 24 x7.in ब्यूरो चीफ एम.सी.बी.

             

शोएब अख्तर.नवभारत टाइम्स 24 x7.in ब्यूरो चीफ एम.सी.बी.

 मनेद्रगढ़….एमसीबी जिले में लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में एक भ्रष्ट एसडीओ ने जमकर उत्पाद मचा रखा है बताया जाता है यह एसडीओ अपनी मनमानी और भ्रष्ट आचरण के कारण पिछले कई महीनो से पूरे कार्यालय सहित अधीनस्थ इंजिनियर केयरटेकर एवम ठेकेदारों से हर मामले में अपनी ईमानदारी का परचम लहरा कर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से उगाही कर रहा है,.. वही यह भी खबर है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारी लिपि को देर रात तक अपने साथ विभिन्न होटलों में मय खानों पान थेलों में रात 11,12 बजे तक देखा जा सकता है कई कर्मचारी जब इस बात का विरोध करते हैं तो इसके द्वारा विभाग के उच्च अधिकारी मुख्य अभियंता प्रमुख अभियंता से मधुर संबंध होने का हवाला देकर धमकता है की 2 मिनट में तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा या स्थानांतरण कर दूंगा इसकी वॉइस रिकॉर्डिंग भी कई कर्मचारियों के पास मौजूद है जो आगामी समय आवश्यकता के अनुरूप उजागर की जाएगी*

*बताया जाता है कि यह अभियंता पिछले चार-पांच वर्षों से इसी क्षेत्र में कार्यरत है यह इससे पहले नेशनल हाईवे में भी इसी क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है नेशनल हाईवे में इसकी मनमानी चरम पर थी बड़े पैमाने में इसके द्वारा भ्रष्टाचार किया गया था जिसकी शिकायत होने पर भी अभी तक किसी तरह की कार्यवाही इसके ऊपर नहीं की जा सकी है यही कारण है कि इसके हौसले बुलंद है और यह पूरे क्षेत्र में विकास का अवरोधक बना बैठा है,एक तरफ जहां प्रदेशनित भा ज पा सरकार की प्रथम मंशा यह है कि आमजन को बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क भवन नाली सहित अन्य निर्माण का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे नागरिक को मिले… लेकिन सरकार की मंशा के विपरीत यह भ्रष्ट एसडीओ विभाग की तरफ से किया जा रहे सभी निर्माण के मामले में अड़ंगा लगाकर कार्यों को बंधित कर अपनी मनमानी पर उतारू है जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के सभी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं.!!!*

*उल्लेखनीय रहे की जिले के शहरी क्षेत्र में निर्माण से संबंधित किसी भी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निर्माण करने और बुनियादी सुविधाओं से आमजन को राहत मिले इस उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग बनाया गया है लेकिन सरकार की इस मंशा के विपरीत एक नकारात्मक किस्म के अधिकारी की पदस्थापना के बाद राज्य सरकार की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है, अपनी विवादित कार्यशैली के लिए चर्चित एक एस डी ओ कि जब से नेशनल हाईवे से पीडब्ल्यूडी में प्रतिनियुक्ति कराने के बाद दादागिरी पर उतर आया है भ्रष्ट आचरण व विवादित कार्य शैली से पूरा कार्यालय हस्त व्यस्त हो चला है दबी जुबान में वहां के कर्मचारी भी इससे परेशान हो गए हैं ऑफिस में किसी भी कर्मचारी से अच्छा व्यवहार नहीं करता इसके चिड़चिड़ा व्यवहार इसकी तीखी बातों से कर्मचारी वर्ग बड़े रुष्ट बताए जाते हैं, उसके अधीनस्थ इंजीनियर भी काफी परेशान हो चले हैं नाम न छापने की शर्त पर एक इंजीनियर ने बताया कि आम जनता और जन प्रतिनिधियों के बीच यह एस डी ओ काफी इमानदार बनता है लेकिन हम सबसे सभी निर्माण कार्यों के एवज में कमीशन की मांग करता है ठेकेदारों से भी अपने ईमान दार होने का राग अलपता है सभी इंजीनियर और टाइम कीपर रहते हैं कि जब हमें ठेकेदार पैसा देगा नहीं तो हम क्या अपने वेतन से उसको भुगतान करेंगे जिसको लेकर आए दिन लोक निर्माण विभाग के स्थानीय कार्यालय में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है आए दिन विवाद होने से दफ़्तर के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं और पूरा दफ्तर तनाव ग्रस्त है.!!!*

*विकास कार्य में रोड़ा बन बैठा यह एसडीओ अपने भ्रष्ट आचरण को सुधारने में पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है और लगातार ठेकेदारों और कर्मचारियों को दबाकर अपनी मनमानी करवाने का प्रयास करता रहता है ठेकेदार ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि साहब अपने आप को ईमानदार होने की तो बात करते है, प्रभु की बातें करती है पर उनकी बातें फर्जी है वही जब हमारी निर्माण से संबंधित फाइलों में हस्ताक्षर करना होता है तो महीनो अनावश्यक कमियां निकाल कर हम सभी को हमेशा घूमाते है वही कार्यालय में पदस्थ एक बाबू के माध्यम से फिर अपना परसेंटेज मांगता है ठेकेदारो का कहेना है कि यदि इनको परसेंटेज लेना ही है तो पहले ही बता दें हम सबको मैनेज करते हैं और करते भी आ रहे है..इन्हें भी मैनेज करेंगे लेकिन महीनो हमारी फाइलों में कमी निकाल कर और परेशान कर फिर कमीशन की मांग करना कहां तक उचित है,नव निर्मित उक्त जिले में नया भारत निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाने वाले इंजीनियर और ठेकेदारों ने उक्त एसडीओ के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है ताकि सरकार द्वारा प्रदत सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियानवन हो सके.. एवम आमजन को शासन द्वारा प्रदत्त नव निर्माण कार्यों का लाभ अधिक से अधिक मिल सके*

 

शोएब अख्तर.नवभारत टाइम्स 24 x7.in ब्यूरो चीफ एम.सी.बी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment