नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान
6263448923

बीजापुर 18 मार्च 2024- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 18 मार्च 2024 से पंजीयन प्रारंभ की गई है। वहीं ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 रात्रि 11:59 बजे तक है अथवा ऑनलाईन भरे गये फॉर्म में त्रुटि सुधार हेतु 19 से 26 अप्रैल 2024 रात्रि 11:59 बजे एवं प्रवेश हेतु संभावित परीक्षा 18 मई 2024 दिन शनिवार को निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईटhttp://eklavya.cg.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
