ईश्वर दीप उर्फ ईशु धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार,, भेजें गए जेल, नहीं मिली बेल,निकली हेकड़ी
आरोपी से धारदार चाकू बरामद
अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर
रायपुर,,संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मददेनजर थाना क्षेत्र मे अडडेबाजो एवं चाकू बाजो पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 02.05.2024 को जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि पार्वती नगर मे ईश्वर दीप नामक लडका अपने पास चाकू रखा हुआ है कि सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी ईश्वर दीप उर्फ ईशु पिता भागीरथी दीप उम्र 19 साल सा०. पार्वती नगर शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर के कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र०- 188/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।,,,,
कार्यवाही में निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक टीकम सिंह ठाकुर एवं आर०- 2454 मुरली यादव आर0-2157 अखिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नाम आरोपी-,,ईश्वर दीप उर्फ ईशु पिता भागीरथी दीप उम्र 19 साल सा०. पार्वती नगर शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर,000
अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Author: Deepak Mittal
