इस रूट पर ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द, रायपुर से आने वाली पांच ट्रेनें बिलासपुर तक ही चलेंगी
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिलासपुर: बिलासपुर से कोरबा और रायगढ़ रूट पर ट्रेन सेवाओं के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते 16 ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। वहीं, रायपुर की ओर से आने वाली पांच ट्रेनें बिलासपुर तक ही चलेंगी।
रेलवे का वर्तमान में फोकस अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्यों को पूरा करने पर है। यह तभी संभव है जब ट्रेनों को रद्द किया जाए। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली परेशानी को समझता है, लेकिन समय पर और बेहतर ट्रेन संचालन के लिए यह कदम आवश्यक है। ऑटो सिग्नलिंग ऐसा कार्य है जिससे सेक्शन की क्षमता बढ़ जाती है और एक साथ तीन ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। लगभग सारा कार्य पूरा हो चुका है।
आज इन ट्रेनों की नहीं मिलेगी सुविधा, रद्द ट्रेनों की सूची:
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस
08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल
08735 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल
08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल
आज बिलासपुर में समाप्त होगा परिचालन, पांच ट्रेनें नहीं चलेंगी बिलासपुर से आगे:
18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस
18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस
12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
रेलवे का यह कदम यात्रियों को असुविधा जरूर पहुंचाएगा, लेकिन भविष्य में बेहतर ट्रेन संचालन के लिए यह आवश्यक है। ऑटो सिग्नलिंग से सेक्शन की क्षमता में वृद्धि होगी और एक साथ तीन ट्रेनें चलाई जा सकेंगी, जिससे भविष्य में यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
Author: Deepak Mittal











