आपको ठेले की बेहतरीन चटपटी चाट खानी हो, गोल गप्पे का स्वाद लेना हो या फिर आइसक्रीम खाना हो तो,, बालोद की खूबसूरत चौपाटी आना होगा,,
बालोद शहर वासियों को मिला खूबसूरत चौपाटी का सौगात, आगन्तुक ले सकते हैं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
विकास की सोच, विकास में परिवर्तन होने लगी, बालोद शहर में विकास होने लगा,
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल और पुलिस कप्तान एस आर भगत एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया चौपाटी का शुभारंभ
दीपक मित्तल बालोद रायपुर

बालोद, अब चाहे आपको ठेले की बेहतरीन चटपटी चाट खानी हो, गोल गप्पे का स्वाद लेना हो या फिर आइसक्रीम खाना हो, तो बालोद की बेहतरीन खूबसूरत चौपाटी आना होगा,अब आपको शहर भर के यह ठेले एक ही परिसर में मिलेंगे। अभी तक यह सभी स्वादिष्ट चीजें अलग -अलग जगह पर मिल रही थी। नगर पालिका बालोद ने इसके लिए फूड़्स कैंपस चौपाटी बनाई है।
इसके लिए शहर के बीचो बीच यह चौपाटी है, जहां पर लोग आराम से आ सके। नगरपालिका की योजना है कि लोगों को व्यंजन के अलग अलग स्वाद एक ही जगह पर मिले और वह कुछ देर इस जगह पर परिवार के साथ समय भी व्यतीत कर सके।बालोद जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से बालोद शहर वासियों एवं शहर में आने वाले लोगों के लिए खूबसूरत चौपाटी का सौगात मिला है। जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा दल्लीराजहरा मार्ग में इस नव निर्मित चौपाटी में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों में आने वाले आगुन्तकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, पवन साहू, कृष्णकांत पवार, एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आज इस चौपाटी का शुभारंभ किया गया,
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा जिले में अपने पदस्थापना के तत्काल बाद से ही शहर में इस चौपाटी के संचालन के लिए निरंतर प्रयासरत् थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के द्वारा तत्परता से कार्यवाही चौपाटी संचालन के कार्य को मूर्त रूप दिया गया है। जिसके फलस्वरूप शहर वासियों को आज इस चौपाटी का सौगात मिला है। चौपाटी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम शीतल बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे,,0000
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार) *संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
