नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
आज सवरेंगे पर्यावरण तभी बेहतर होगा कल
भोपालपटनम 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस की अवसर पर ग्राम गोल्ला गुड़ा में प्रकृति की रक्षा व भावी पीढ़ी के लिए सकारात्मक पर्यावरण प्रदाय करने की दृष्टि के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इको क्लब गोलागुड़ा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग भो पालपटनम के प्रमुख अनुविभागीय अधिकारी नितिन रावटे, एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ,और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इको क्लब के सदस्य ओमप्रकाश, सुधाकर गौतुल, संजू वाडेकर ,रमेश कुमार जंगटी, व अन्य सदस्य एवं मरार समाज के अध्यक्ष अजय कुमार गुरला, सचिव सत्यनारायण जंगटी, संरक्षक अप्पा राव लंबाड़ी, नागोराव गुरला, कृष्ण राव गुरला , तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक लंबाडी चंद्रैया, वाडेकर शंकर ,श्रीमती लीला बाई, एवं जनपद सदस्य सुनील कुमार गुरला,एवं सभी ग्राम वासियों का सहयोग सराहनी रहा है। पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए गांव में एक रैली निकाल कर लोगों को संदेश दिया गया, ,ग्लोबल वार्मिंग, को कम करने मदर मेचर, की रक्षा के लिए हर घर एक पेड़ इस बरसात में लगाने एवं उसे संरक्षण देने का संकल्प इस अवसर पर लिया गया है। इस कार्यक्रम में वन विभाग के द्वारा दो नाग कटहल के पौधों को प्रदाय किए गए, जिनको लगाने के पश्चात सभी पुनः मंच पर एकत्रित हुए इको क्लब के द्वारा सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए मंच के संचालक श्री अजय कुमार गुरला,ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की है। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।

Author: Deepak Mittal
