आचार संहिता की घोषणा होते ही दल्लीराजहरा शहर में राजनीतिक पोस्टर हटाए गए,
दीपक मित्तल बालोद रायपुर

दल्लीराजहरा,, लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे ही आचार संहिता की घोषणा हुई, वैसे ही कुछ चंद घंटो बाद दल्लीराजहरा नगर पालिका, चिखलाकसा नगर पंचायत सहित क्षेत्र में लगे भाजपा कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों के राजनीतिक पोस्टर हटाए गए,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर दल्लीराजहरा,चिकलाकसा सहित
जिले में आचार संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू हो गई,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के तत्काल बाद दल्लीराजहरा सहित क्षेत्र में प्रशासनिक अमले के द्वारा सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आज लोकसभा आम निर्वाचन तिथि की घोषणा करने के पश्चात् जिले के शहरी एवं ग्रामीणों सहित सभी क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत शासकीय बैनर-पोस्टर आदि
को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत आज नगर पंचायत डौण्डी, चिखलाकसा, दल्लीराजहरा सहित जिले के अलग-अलग स्थानों में सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई, पूरे शहर में नगर पालिका नगर पंचायत का दल घूम-घूम कर राजनीतिक दलों के पोस्टर हटा रहे हैं,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
