कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज
भाजपा द्वारा नगर में किये गए सुदृढ़ विकास चुनाव हेतु मूलभूत आधार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है महज कुछ दिन ही शेष है। ऐसे में जनता के पास मत देने की एक ठोस वजह होती है विकास और नगर में विकास को उत्तरोतर गति देने का काम भाजपा ने किया है।
जन-जन तक भाजपा द्वारा किये गए औऱ होने वाले विकास व योजनाओं से अवगत कराने नगर पंचायत सरगांव के ह्रदय स्थल बस स्टैंड में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन “विजय संकल्प संगठित सरगांव’ इस चुनाव को लेकर किया गया। जंहा उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनाव पूर्व चार्ज किया गया जो पूरे जोश में नज़र आये उपस्थित नागरिकों को विकास कार्यो योजनाओं और अटल विश्वास पत्र से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का यह कार्यकर्ता सम्मेलन हमें नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए प्रेरित करेगा, ये हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करेगा।

भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है। सरगांव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी संकल्पित हैं।
भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजना गरीबों को मुफ्त राशन, पीएम आवास, महतारी वंदन, उज्जवला गैस, आयुष्मान कार्ड, शुद्ध पेयजल हेतु जल जीवन मिशन जैसी बहुत सी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में आपने एक बटन दबाया था आपके एक बटन जो आपने कमल पे दबाया था से आज इतना विकास किया जा चुका है इस बार के नगरीय चुनाव में आपको दो बटन अध्यक्ष व पार्षद के लिए पुनः भाजपा व कमल पे दबाकर वही विश्वास देना है अध्यक्ष के लिए परमानन्द साहू सहित 15 वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाकर नगर में वृहद विकास को आकार देना है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार विकास के कार्य किया जा रहे हैं प्रदेश में साढ़े 18 लाख आवास स्वीकृत किये गए जिसमें से साढ़े 14 लाख आवास पूर्ण किये जा चुके है राशि आवंटित की जा चुकी महतारी वंदन के लिए प्रत्येक महिला को एक हजार की राशि डाली जा रही ,आवास योजना से जो पात्र छूट गए समय मे जिनका बिजली बिल पट रहा उन्हें योजना का लाभ मिलेगा उनके पक्के मकान बनाये जाएंगे।
किसानों को 2 साल का बोनस दिया गया अभी हमने घोषणा पत्र में भी बहुत सारी योजनाएं विकास को लेकर बनाई है। पिछले साल किसानों के खाते में उनकी करीबन 14 हजार करोड़ की राशि डाली गई थी इस वर्ष 15 हजार करोड़ की राशि डाली जाएगी। ये सब सम्भव हुआ है भाजपा के प्रति वोट के रूप में आपका दिया गया विश्वास। सरगांव में भाजपा के अध्यक्ष व पार्षद चुनकर लाइये भाजपा की सरकार नगर में चहुमुंखी विकास करेगी।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी परमानन्द साहू ने भी नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि पिछले 4 साल से ऊपर नगर में कांग्रेस अध्यक्ष रहा जिससे नगर में विकास शून्य था तत्पश्चात भाजपा के अध्यक्ष के रूप में मुझे 9 माह आपकी सेवा करने का अवसर मिला हमारे मार्गदर्शक विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक व भाजपा की सरकार की ही देन थी कि इस दौरान नगर में विकास को गति मिली। नगर में फिर से विकास करने स्वच्छ और सुंदर सरगांव की परिकल्पना साकार करने सभी भाजपा पार्षदों के साथ अध्यक्ष चुनकर आशीर्वाद प्रदान करे।
सम्मेलन को नगर पर्यवेक्षक राजेन्द्र वैष्णव व अन्य पदाधिकारियो ने भी सम्बोधित किया आभार प्रदर्शन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र शर्मा ने किया।
इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी परमानन्द साहू सहित सभी 15 वार्डो में भाजपा पार्षदो को विजयश्री दिलाने नागरिक व कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में भाजपा के ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकता,पदाधिकारी, समर्थक, व नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम विशेष
कार्यक्रम के दौरान जादूगर छोटे सरकार नागपुर महाराष्ट्र वाले अपनी टीम के साथ जादूगरी का करतब दिखाते हुए सुंदर तरीके से पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए अपील किया गया।
