युवा अपनी दिशा खुद तय करें, आकाश खुला है— डिप्टी CM अरुण साव ने किया युवा उत्सव का शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

युवा अपनी दिशा खुद तय करें, आकाश खुला है— डिप्टी CM अरुण साव ने किया युवा उत्सव का शुभारंभ

रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ, 953 छात्र-छात्राएं नृत्य, संगीत, साहित्य और कला में दिखाएंगे हुनर

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने सोमवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ किया।
29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों के 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
यह युवा उत्सव नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और फाइन आर्ट्स जैसे विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करेगा।


🌟 “उड़ने के लिए सारा आकाश खुला है” — अरुण साव

शुभारंभ समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा —

“युवा अपने लिए दिशा निर्धारित करें, मंजिल तय करें और खुद को सीमाओं में न बांधें। उड़ने के लिए सारा आकाश खुला है।”

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और देश की उम्मीदें नवजवानों से जुड़ी हैं।
साव ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस उत्सव के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभा को सामने लाएं।
उन्होंने कहा —

“जीत या हार से ऊपर उठकर भागीदारी पर ध्यान दें। यह अनुभव आपको आत्मविश्वास और नई दिशा देगा।”


🎓 विश्वविद्यालय को मिला NAAC ए-प्लस ग्रेड

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय ने NAAC मूल्यांकन में ए-प्लस ग्रेड प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप को अनिवार्य कर चुका है।
साथ ही, पिछले ढाई वर्षों में 16 नए रोजगारमूलक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं और इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर की स्थापना भी की गई है।

प्रो. शुक्ला ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे।


👏 बड़ी संख्या में हुई भागीदारी

कार्यक्रम में प्रो. राजीव चौधरीप्रो. अम्बर व्यासप्रो. ए.के. श्रीवास्तव और डॉ. सुनील कुमेटी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शुभारंभ समारोह में परिसर उत्साह, उमंग और युवा ऊर्जा से भर गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment