भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 80 पौवा देशी मसाला शराब जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “निजात अभियान” के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदई मंदिर, सरोरा मेन रोड के पास एक युवक को भारी मात्रा में अवैध देशी मसाला शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।


📍 मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड टीम ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 80 पौवा देशी मसाला शराब जब्त की है, जिसे वह बिक्री के उद्देश्य से अवैध रूप से रखे हुए था।


🔍 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है या नहीं।


👮‍♂️ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंहअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देश पर की गई।

निरीक्षक रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन में यह टीम गठित की गई थी, जिसमें शामिल थे:

  • प्र.आर. 636 राजेश सिकरवार

  • आरक्षक संदीप सिंहकमलेश वर्मादीपक सेनगणेश वर्माशैलेन्द्र डहरिया एवं मोनिस बघेल


🚫 ‘निजात’ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई

रायपुर पुलिस द्वारा संचालित “निजात – नशामुक्ति अभियान” के तहत लगातार शराब, गांजा, नशीली दवाओं आदि के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से भी अपील की गई है कि नशे के अवैध कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment