ऑनलाइन और अनऑथराइज्ड सेलर से खरीदारी से पहले जरूर जान लें ये जरूरी बातें
नई दिल्ली: iPhone और Apple Watch समेत ऐप्पल के प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ बाजार में नकली ऐप्पल डिवाइस और एक्सेसरीज़ की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। खासतौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या अनजान व अनऑथराइज्ड सेलर से खरीदारी करने पर फेक प्रोडक्ट मिलने का खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि, कुछ आसान तरीकों से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका iPhone, Apple Watch या ऐप्पल का कोई अन्य प्रोडक्ट असली है या नकली।
सीरियल नंबर से करें असली-नकली की जांच
किसी भी ऐप्पल डिवाइस की असलियत जांचने का सबसे भरोसेमंद तरीका उसका सीरियल नंबर है।
इसके लिए डिवाइस में Settings > General > About पर जाएं और वहां दिख रहे सीरियल नंबर को ऐप्पल के आधिकारिक Coverage Check पेज पर डालें।
अगर वहां आपको मॉडल डिटेल, वारंटी और खरीद की जानकारी दिख जाती है तो डिवाइस असली है। वहीं, अगर Invalid Serial Number लिखा आए तो डिवाइस नकली हो सकती है।
Apple Watch की पेयरिंग से भी मिलेगी सच्चाई
असली Apple Watch केवल iPhone के Watch App के जरिए ही पेयर होती है।
अगर कोई वॉच सिर्फ ब्लूटूथ सेटिंग या किसी थर्ड-पार्टी ऐप से कनेक्ट हो रही है, तो वह फेक Apple Watch हो सकती है।
असली चार्जर और केबल की पहचान ऐसे करें
ऐप्पल के ओरिजिनल चार्जर और केबल पर
-
“Designed by Apple in California” लिखा होता है
-
साथ में असेंबली लोकेशन और 12-डिजिट सीरियल नंबर भी मौजूद होता है
असली केबल स्मूद, गोल और एक ही पीस में बनी होती है। अगर केबल खुरदरी हो, जोड़ नजर आएं या लिखावट साफ न हो, तो वह नकली हो सकती है।
ये संकेत दिखें तो खरीदने से बचें
-
बहुत कम कीमत का लालच दिया जा रहा हो
-
सेलर प्रोडक्ट चेक करने की इजाजत न दे
-
बिल, वारंटी कार्ड या ओरिजिनल बॉक्स न दिया जाए
ऑथेंटिक रीसेलर हमेशा प्रोडक्ट से जुड़े डॉक्यूमेंट और पैकेजिंग उपलब्ध कराते हैं। ऐसे में थोड़ी सावधानी आपको बड़ा नुकसान होने से बचा सकती है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128471
Total views : 8133725