खरोरा के किंग ढाबा में युवक की चाकू मारकर हत्या, मोबाइल लूट का विरोध करना पड़ा भारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित किंग ढाबा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शिव कुमार अपने 10 अन्य साथियों के साथ ढाबे में पार्टी करने गया था। सभी 11 युवक सिलतरा स्थित आबकारी वेयरहाउस में कार्यरत हैं और कोदवा सासा, पलारी के निवासी बताए जा रहे हैं।

पार्टी के दौरान मृतक शिव कुमार सहित दो अन्य युवक ढाबे के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और पहले बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद बाइक सवार एक युवक ने शिव कुमार का मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया।

जब शिव कुमार ने इसका विरोध किया, तो बाइक सवार युवक ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment