रायपुर: राजधानी से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में बीती रात किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के बाहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिवकुमार साहू के रूप में हुई, जो सिलतरा आबकारी वेयरहाउस में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 11:30 बजे तीन अज्ञात युवक ऑरेंज रंग की KTM मोटरसाइकिल पर खरोरा की ओर से आए। पहले उन्होंने बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा, इसके बाद चाकू निकालकर लूटपाट शुरू कर दी। ढाबे के बाहर बैठे शिवकुमार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके सीने पर प्राणघातक हमला किया। गंभीर घायल शिवकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम और एसीसीयू प्रभारी सचिन सिंह सहित क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी।
फरार आरोपियों की तलाश में रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी और चेकिंग की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126675
Total views : 8130880