
चिरमिरी : शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी के एनसीपीएच क्लब में विश्व आदिवासी मूलवंश दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय मूलवंश समाज संघ चिरमिरी के एसटी,एससी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज की ओर से विचार गोष्ठी,सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती पुष्पा खेलकर के द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत कर सभी को विश्व आदिवासी मूल वंश दिवस की बधाई दी गई ।
तत्पश्चात प्रकृतिक की पूजा माटी के कलश में दीप प्रज्ज्वलित कर हल्दी चावल का टीका लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम के अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक गंगा राम आयाम , एमआईसी सदस्य प्रेम शंकर सोनी, सफीक उल्लाह नियाजी ,राकेश महौत,शिव नारायण कुर्रे एवं नासिर खान का स्वागत समाज संघ के अध्यक्ष भागीरथी पैकरा के द्वारा कराया गया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज संघ के संस्थापक के द्वारा संघ के उद्देश्य और कार्य का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तत्पचात प्रतिष्ठित अतिथियों के द्वारा मूल वंश दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किए गए ,कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम , छत्तीसगढ़ नृत्य, आदिवासी नृत्य एवम् देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी गई जिससे आदिवासियों मूलवंश की पारंपरिक वेश भूषा के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
तत्पश्चात समाज के 10 वीं और 12 वीं के लगभग 75 विद्यार्थीयों को जिन्होंने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय , माता पिता, समाज के साथ साथ इस नगर को भी गौरांवित किया है ऐसे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में शेख इस्माइल के द्वारा आभार प्रकट करते हुए पिछले 10 दिनों के भारी बारिश की वजह से पूरा नगर अब परेशान हो गया है आज भी दोपहर तक भारी वर्षा हो रही थी उसके बाद भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने आगंतुक आए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया, सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य जिन्होंने हमारे एक निवेदन पर विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराई आपका भी आभार , जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम,देश भक्ति गीत प्रस्तुत करके हमारी सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरी आपका भी आभार, पुलिस प्रशासन जिन्होंने अपनी सेवा दी आपका आभार संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों का भी आभार साथ ही जो भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यवाहक सचिव राम दास ,नंद कुमार आयाम , सुक्खू राम धुर्वे, शशी राज सिंह,देवेंद्र सिंह, विक्की, एलेक्स, राजेंद्र सिंह जी,मोहमद वाहिद ,विजय विश्वकर्मा, टी पी सिंह ,उत्तम सिंह ने विशेष योगदान दिया ।
