जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 121 एवं 124 में सुविधा केन्द्र स्थापित
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त मतदाताओं को मताधिकार अवसर प्रदान किया जाना है।
इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 121 एवं 124 में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मचारी कर्तव्य मतपत्र के जरिए 08 एवं 09 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे के बीच में मतदान कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों जैसे मतदान दल, सेक्टर आफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं अनिवार्य सेवा में संलग्न कर्मचारी, रूट प्रभारी, वाहन चालक, हेल्फर, क्लिनर, विडियोग्राफर सहित निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों को कर्तव्य मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
