बिलासपुर: श्री खाटू श्याम (एसकेएस) द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ की रानी – सीज़न 2” और “अतुल्य छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान” के अंतर्गत महिला दिवस पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रणिता पटेल की विशेष भागीदारी रहेगी।
यह कार्यक्रम 8 मार्च 2025 को होटल एम्परर पैराडाइज़ (यश पैलेस), बिलासपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का समय शाम 4:00 बजे तय किया गया है।
महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए इस आयोजन का विशेष महत्व है। आयोजन समिति ने पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी और सम्मानित अतिथि अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 पंजीकरण हेतु: 87704 56399
📞 पूछताछ हेतु: 93034 77001, 90984 56362
