दुर्ग: भिलाई के चंद्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास 12 दिसंबर की सुबह बोरे में बंद सड़ी-गली महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुपेला थाना पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है। मृतक महिला सुपेला की निवासी थी और पुलिस ने महिला के हाथ में गोदना से लिखे नामों—लखन, सुरेश, महादेव, आरती—के आधार पर उसकी पहचान की।
महिला के लिव इन पार्टनर ने थाने पहुंचकर महिला की शिनाख्त कराई। इसके अलावा महिला के मायके के परिजनों ने भी उसकी पहचान की। हत्या के सबूतों और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार महिला 4 दिसंबर को एक कार्यक्रम में अपने लिव इन पार्टनर के साथ अंतिम बार दिखाई दी थी। उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सुपेला पुलिस ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर समेत दर्जनभर जिलों में गुमशुदगी रिपोर्ट और स्पा सेंटर्स की जानकारी खंगाली।
सुपेला पुलिस ने बताया कि तीन हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ के बाद जल्द ही हत्यारे को बेनकाब किया जाएगा। पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126675
Total views : 8130880