घर लौटने के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा…दोनों की दर्दनाक मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Rohtas Road Accident: बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत हो गयी। वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सासाराम-आलमपुर सड़क पर जंजरा गांव के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के खुढ़नूकला गांव निवासी निर्मल डोम (45) और उसके पुत्र अमरजीत डोम (22) के रूप में की गयी है। बताया रहा है कि बाइक पर सवार पिता-पुत्र सासाराम से अपने गांव खुढनू जा रहे थे तभी जंजरा गांव के समीप एक अनियंत्रित टैक्ट्रर ने रौंद दिया। घायल पिता-पुत्र को ग्रामीण सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment