मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिस आरक्षक राकेश डहरिया को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार, आरक्षक राकेश डहरिया की हाल ही में पथरिया थाने में पोस्टिंग हुई थी। मंगलवार को वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से मुंगेली लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
रास्ते में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं अज्ञात ट्रक की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शोक की लहर
आरक्षक की मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुख व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया है।

Author: Deepak Mittal
