कहां जाओगे बचकर! ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरों को गुरूर पुलिस ने घेरा, चोरी के सामान सहित धर दबोचा, तीसरी आंख ने खोला राज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

थाना प्रभारी सुनील तिर्की की सूझबूझ और टीम की सटीक कार्रवाई से चोरों का गैंग गिरफ्तार

गुरूर, 08 जुलाई 2025
गुरूर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है। जब्त सामान में 02 नग ट्रॉली, चोरी में उपयोग किया गया ट्रैक्टर, पिकअप वाहन, गैस कटर, गैस सिलेंडर व ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं।

प्रार्थी खिलेश्वर साहू (38 वर्ष), निवासी कुलिया, ने थाना गुरूर में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात अज्ञात चोर उसके ट्रैक्टर की ट्रॉली चुरा ले गए हैं। मामला दर्ज कर थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भरदा गांव से ईशांत साहू और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में उन्होंने ट्रॉली चोरी कर उसे बेचने की साजिश कबूली। इसके आधार पर राजेश बांधे और पवन ध्रुव के नाम सामने आए, जिन्होंने चोरी की गई ट्रॉली को गैस कटर से काटकर कबाड़ में बेचने की कोशिश की थी। इनके पास से गैस कटर, सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, और अन्य सामान जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

1. ईशांत साहू (20), निवासी अंगारी, बालोद

2. राजेश बांधे (38), निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी

3. पवन ध्रुव (37), निवासी जालमपुर गौरा चौक, धमतरी

4. एक विधि संघर्षरत बालक

 

गुरूर पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से चोरी की गई ट्रॉलियां, ट्रैक्टर, और पिकअप वाहन को भी बरामद किया है।

इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का,थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में , सउनि हरखराम बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक दिनेश नेताम, पितांबर निषाद, संजय साहू, गिवेन्द्र नेताम, और साइबर टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साइबर टीम में सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम सहित अन्य ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।

इस पूरी कार्रवाई से यह साबित होता है कि चोरी कर भागना आसान नहीं, पुलिस की नजर से कोई नहीं बच सकता। गुरूर पुलिस की इस तत्परता और सटीक कार्रवाई ने आमजन में सुरक्षा का भरोसा और चोरों में खौफ पैदा किया है।,00

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *