डिलीवरी बॉय ने बार-बार घंटी बजाई, तो चिढ़कर मुंबई के एक शख्स ने उस पर दाग दी एयरगन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने कथित तौर पर दवा के ऑर्डर को लेकर हुए विवाद के बाद डिलीवरी ब्वॉय पर हवाई बंदूक से गोली चलाई. पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब 35 वर्षीय आरोपी, सौरभ कुमार अविनाश कुमार सिंह, डिलीवरी ब्वॉय के बार-बार डोरबेल बजाने से नाराज हो गया.

गुस्से में आकर उसने हवा में गोली चला दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोअर परेल पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. शिकायतकर्ता डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि सौरभ ने फोन पर दवाओं का ऑर्डर दिया था, लेकिन पैकेज प्राप्त करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि ऑर्डर गलत था. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सौरभ ने हवाई बंदूक से हवा में गोली चलाई. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी, और मामला तुरंत पुलिस के संज्ञान में लाया गया. घटना में शामिल शख्स की पहचान सौरभ कुमार अविनाश कुमार सिंह के रूप में हुई है.

आरोपी की सफाई और पुलिस ने शुरु की जांच-पड़ताल

मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान सौरभ ने कबूल किया कि उसने स्थानीय दुकान से दवाएं मंगवाई थीं, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय के बार-बार डोरबेल बजाने से वह परेशान हो गया. उसने दावा किया कि उसने केवल हवा में गोली चलाई थी, जिसका मकसद डिलीवरी ब्वॉय को डराना था. फिलहाल, पुलिस ने सौरभ और डिलीवरी ब्वॉय, दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच-पड़ताल चल रही है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment