WhatsApp पैरेंटल कंट्रोल और सेकेंडरी अकाउंट से जुड़े नए फीचर्स पर काम करना जारी रखे हुए है। इससे पहले भी इस फीचर को लेकर जानकारियां सामने आ चुकी हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कंपनी नाबालिग यूज़र्स के लिए लिमिटेड फीचर्स वाले रेस्ट्रिक्टेड अकाउंट्स तैयार कर रही है।
इन अकाउंट्स में पेरेंट्स को बच्चों की कुछ गतिविधियों की सीमित जानकारी मिलेगी, साथ ही अनजान कॉन्टैक्ट्स के साथ चैट करने पर रोक लगाने जैसे कंट्रोल भी दिए जाएंगे। हालांकि, मैसेज और कॉल्स पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगे।
अब Android के लिए हालिया WhatsApp बीटा वर्जन 2.26.3.6 से इस सिस्टम के काम करने के तरीके को लेकर नई जानकारी सामने आई है। फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर का उद्देश्य पेरेंट्स को बच्चों के लिए सेकेंडरी WhatsApp अकाउंट बनाने और उसे मैनेज करने की सुविधा देना है।
बताया गया है कि ये सेकेंडरी अकाउंट उन बच्चों के लिए होंगे जो WhatsApp की न्यूनतम आयु सीमा पूरी नहीं करते हैं या जिन्हें सुरक्षा कारणों से सीमित एक्सेस की जरूरत है। इन अकाउंट्स से बातचीत सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित रहेगी।
फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और अभी बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि डेवलपमेंट पूरा होने के बाद WhatsApp इसे आने वाले अपडेट्स में रोल आउट करेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228