देशभर में हजारों-लाखों यूजर्स को व्हाट्सएप यूज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तमाम यूजर्स को मैसेज भेजने में समस्याएं हो रही हैं।
इसके अलावा तमाम यूजर्स ने स्टेटस लगाने में भी समस्या आने की बात कही है। वहीं व्हाट्सएप डाउन होने के बाद से तमाम यूजर्स एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इनमें कुछ अपने मैसेजस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि व्हाट्सएप से किए गए मैसेज सेंड नहीं हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिन में तमाम पेमेंट ऐप भी डाउन चल रहे थे, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था
