WhatsApp लाया वॉइस मेसेज के लिए जरूरी नया फीचर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी फीचर पेश किया है। अब वॉइस मेसेज को ट्रांसक्राइब करने का विकल्प मिलेगा, जिससे यूज़र तय कर सकेंगे कि कोई वॉइस मेसेज अपने-आप टेक्स्ट में बदला जाए या नहीं।

इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, जिसे WhatsApp बीटा फॉर iOS वर्ज़न 25.12.10.70 में देखा गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यह दिखाया गया है कि बीटा टेस्टर्स को वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन मैनेज करने का नया विकल्प ऐप की सेटिंग्स में मिलेगा।

इस फीचर के तहत कंपनी तीन विकल्प देती है:

1. Automatically – सभी वॉइस मेसेज अपने-आप ट्रांसक्राइब हो जाएंगे।

2. Manually – यूज़र ज़रूरत के अनुसार किसी वॉइस मेसेज को ट्रांसक्राइब कर सकेंगे।

3. Never – वॉइस मेसेज कभी ट्रांसक्राइब नहीं होंगे।

यूज़र्स अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। यह फीचर WhatsApp के कस्टमाइजेशन अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो टेक्स्ट पढ़ना वॉइस सुनने से ज्यादा पसंद करते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment