रात डेढ़ बजे लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
दक्षिण कोलकाता के रामगढ़ इलाके में गुरुवार देर रात एक भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। इलाके के भीड़भाड़ वाले बाजार में अचानक आग भड़क उठी, जिससे करीब 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों के अनुसार, आग देर रात करीब 1:30 बजे लगी।
दमकल की 7 गाड़ियों ने दो घंटे में काबू पाया
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
घनी आबादी और बाजार की संकरी गलियों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे उसे नियंत्रित करने में काफी मुश्किलें आईं।
दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
कोई हताहत नहीं, लेकिन भारी नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग ने बाजार में स्थित लगभग 40 दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। दुकानों की संरचना संकरी होने के कारण लपटें तेजी से एक दुकान से दूसरी तक फैल गईं।
कूलिंग प्रक्रिया जारी, कारण स्पष्ट नहीं
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग पूरी तरह बुझाने के बाद कूलिंग प्रक्रिया जारी है ताकि दोबारा आग न भड़के।
आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142241
Total views : 8154898