रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक और पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय शांताराम सर्राफ के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की और गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा –
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री शांताराम सर्राफ जी के अंतिम दर्शन कर उनकी दिवंगत देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्राफ जी ने संघ को प्रदेश में सशक्त एवं मजबूत बनाने में अमूल्य योगदान दिया है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी उनके कार्य को आगे बढ़ाएं। मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
⚡ समाज के लिए अमूल्य योगदान
शांताराम सर्राफ जी ने अपने जीवनकाल में संघ और समाज को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया। उनके निधन को संघ परिवार और छत्तीसगढ़ की जनता एक अपूरणीय क्षति मान रही है।

Author: Deepak Mittal
