Watch: VIP से सीधे खेत में! धान की रोपाई करती दिखीं रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी, वीडियो देख दंग रह गए लोग
मछलीशहर (UP):जहां नेता अक्सर एसी कमरों और मंचों तक सीमित नजर आते हैं, वहीं सपा सांसद और स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज ने कुछ ऐसा किया कि देशभर में चर्चा का विषय बन गईं।
रविवार को प्रिया सरोज अपने पैतृक गांव करखियांव पहुंचीं, जहां उन्होंने ना सिर्फ ग्रामीणों से मुलाकात की, बल्कि खुद धान की रोपाई करने खेत में उतर गईं। यह वीडियो खुद सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो में दिखा नया रूप
प्रिया सरोज पारंपरिक परिधान में, हाथ में पौधे लिए, गांव की महिलाओं के साथ खेत में धान रोपते नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर कोई बनावटीपन नहीं — सिर्फ मेहनत और ज़मीनी जुड़ाव। लोगों ने इस सादगी और वास्तविकता की खुलकर तारीफ की।
“खेती भारतीय संस्कृति की जान है” – प्रिया सरोज
धान रोपने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से खेती-किसानी की समस्याएं सुनीं और कहा,
“जब तक नेता खेत की मिट्टी को नहीं समझेगा, वह किसान की पीड़ा कैसे समझेगा?”
उन्होंने सरकार से किसानों के लिए मजबूत और कारगर कदम उठाने की अपील की।
गांव वालों ने बताया – ये कोई दिखावा नहीं
गांव के लोगों का कहना है कि प्रिया सरोज पहले भी गांव आती रही हैं और हर बार लोगों से सीधी बात करती हैं। इस बार खेत में उतरकर काम करना उनके लिए खुद भी एक नया अनुभव था, लेकिन उन्होंने इसे बिना किसी झिझक के अपनाया।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
यूजर्स का कहना है —
“ऐसे नेता ही असली जनता के नेता होते हैं।”
“प्रिया सरोज जैसी सोच अगर हर जनप्रतिनिधि में हो जाए तो किसान का भविष्य उज्ज्वल है।”

Author: Deepak Mittal
