70 पद, महीनों का इंतजार और अब आखिरी फैसला! मत्स्य निरीक्षक भर्ती की फाइनल लिस्ट जारी – देखें कहीं आपका नाम तो नहीं?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के मत्स्य पालन विभाग ने 70 रिक्त मत्स्य निरीक्षक पदों की पूर्ति के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। वे सभी अभ्यर्थी जो इस बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे, अब विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriportal.cg.nic.in/fisheries पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 क्या था पूरा मामला?

इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) द्वारा 23 मार्च 2025 को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद प्राप्त प्रावीण्य सूची के आधार पर कुल 200 अभ्यर्थियों, साथ ही दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया था।

दावा-आपत्ति का भी हुआ निराकरण

दस्तावेज़ सत्यापन के बाद मिले दावों और आपत्तियों का परीक्षण कर लिया गया, जिसके पश्चात अब फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है। यह सूची:

  • विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है

  • साथ ही नवा रायपुर स्थित मत्स्य पालन संचालनालय के सूचना पटल में चस्पा भी की गई है

 अब आगे क्या?

जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उन्हें जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में सूचना भेजी जाएगी। यह खबर उनके लिए करियर की नई शुरुआत हो सकती है, जिन्होंने वर्षों से सरकारी नौकरी का इंतजार किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment