छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। युवक जंगल में लकड़ी लेने गया था, इसी दौरान वह IED की चपेट में आ गया।
धमाका इतना तेज था कि उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी को ग्राम कस्तुरीपाड़ की है। मृतक आयता कुहरामी जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था। इसी दौरान माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया।
गंभीर रूप से घायल आयता कुहरामी को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272