
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व विजयादशमी नगर पंचायत सरगांव में भव्य आतिशबाजी के साथ मनाया गया। जगह जगह रावण के पुतले के रुप में बुराई का दहन किया गया।

नगर के उन्मुक्त खेल मैदान में मुख्य रावण दहन कार्यक्रम नें अपनी रूपरेखा ली जंहा ग्राम देव किरारी से आये 8 सदस्यीय टीम ने अपने अथक परिश्रम और कला से 51 फीट ऊंचे विशालकाय रावण का निर्माण किया।
सायंकाल सर्वप्रथम नगर के राधा कृष्ण मंदिर से सुसज्जजित रथ में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, और हनुमान जी की सवारी कीर्तन भजन के साथ नगर भृमण करते हुए माँ महामाया दरबार पश्चात पूजा स्थल दैहान होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।
जंहा भव्य आतिशबाजी, रावण दहन को लेकर युवाओं में उल्लासिता, बच्चों के लिए सजे रंग बिरंगी खिलौनों, मेले में व्याप्त आसपास समस्त गांवो से आये लोंगो के विशाल भीड़ के बीच प्रभु श्रीराम ने असत्य को खत्म कर जगत में सदा सत्य के विजय पताका फहराये रहने के उद्देश्य रावण का दहन किया। लोगों द्वारा इस दौरान छत्तीसगढ़ की परम्परा अनुसार एक दूसरे को सोन पत्ता देकर विजयादशमी पर्व की बधाई दी गयी । इस वर्ष नगर का रावण दहन कार्यक्रम पूर्व वर्षो की अपेक्षा कुछ विशेष रहा।

तहसीलदार अतुल वैष्णव, थाना प्रभारी सरगांव सन्तोष शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव परमानन्द साहू के साथ ही प्रशासन, पुलिस विभाग, व जनप्रतिनिधियों की दशहरा उत्सव को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के सही क्रियान्वयन , व स्थानीय नागरिकों के सहयोग के चलते विशालकाय रावण, सुसज्जजित रथ, भव्य अतिशबाजी, और खचाखच भरी भीड़ के चलते की गई उचित व्यवस्था नें दशहरा उत्सव की बानगी को बड़े ही शांति और उल्लासमय तरीके से उच्चतम शिखर की ओर गति दी है।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव परमानन्द साहू, उपाध्यक्ष सुशील यादव , सीएमओ घनश्याम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू के साथ ही पार्षदगण, पुलिस विभाग, नगरीय प्रशासन, गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाज संगठन के लोग उपस्थित रहे।

