बालोद | दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और जिला ब्यूरो चीफ विजय जैन मित्तल को पुनः बालोद जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय संगठन के प्रदेश संरक्षक टी.एस. कंवर और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन में लिया गया। देर रात जारी आदेश में कुल 14 जिलों के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
विजय जैन मित्तल अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने वर्षों से जनसरोकार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर पत्रकारिता को जनआंदोलन का स्वरूप दिया है। हाल ही में उन्हें “अलंकरण सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया, जो उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और पत्रकारिता में गहराई को दर्शाता है।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए मित्तल ने कहा—
“मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संगठनात्मक प्रतिबद्धता के साथ पत्रकारों की आवाज को बुलंद करता रहूंगा। पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम मानकर ही मैं आगे बढ़ता रहूंगा।”
यह पुनर्नियुक्ति केवल एक औपचारिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पत्रकार हितों की सशक्त वकालत को और गति देने वाला कदम माना जा रहा है।
अन्य जिलों में नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
जशपुर – हरि जायसवाल
बलरामपुर – अखिलेश साहू
कोरिया – एम.डी. अजेमुदीन अंसारी
शक्ति – अमिर चंद्र अग्रवाल
कोंडागांव – सिद्धार्थ महाजन
राजनांदगांव – उमेश कोठले
कांकेर – तपन बोस
बेमेतरा – हिमाचल शर्मा
कोरबा – अभिषेक तिवारी
बलौदाबाजार – थानेश्वर साहू
बस्तर – सुमित बाजपेई
धमतरी – मोतीराम पटेल
कबीरधाम – लोकेश नाग
संगठन ने आशा जताई है कि इन नई नियुक्तियों से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
संघ वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकार सुरक्षा को प्राथमिकता देता आया है। विजय जैन मित्तल जैसे अनुभवशील पत्रकार की पुनः नियुक्ति से संगठन को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही युवाओं को भी प्रेरणा का नया स्रोत मिलेगा।
