हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, इस घटना के सामने आने के साथ ही डॉक्टर्स पर से भी लोगों को विश्वास हटने लगा है। जानकारी के अनुसार यहां एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर महिला ने बदसलूकी के आरोप लगाए हैं, मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला ने रोते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि डॉक्टर ने मेरी ढाई साल की मासूम बच्ची के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया है।
क्या हुआ है
जो वीडियो सामने आया हैं उसमें तीसा इलाके की रहने वाली बबली नाम की महिला अस्पताल के डॉक्टर कुलभूषण पर गंभीर आरोप लगा रही है। महिला ने वीडियो जारी कर दावा किया, मेरी बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जलन हो रही थी, मैं उसे पास के तीसा अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टर नहीं थे, डॉक्टर ने बिना बच्ची को देखे फोन पर नर्स को दवाई लिखवा दी, लेकिन मैंने ऐसे दवाई लेने से साफ इनकार कर दिया, इसके बाद डॉक्टर ने नर्स को फोन पर कहा कि मैं उंगली डालकर थोड़ी चेक करूंगा
रोने लगी महिला
यह बात बताते हुए महिला वीडियो में रोने लगी, महिला का कहना है कि इस तरह के शब्द एक छोटी बच्ची के लिए इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है और डॉक्टर ने क्या सोचकर मेरी बच्ची के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया? महिला ने वीडियो में कहा कि डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।
आना ना आना एक अलग बात है लेकिन डॉक्टर को इस तरह की अभद्र भाषा और घटिया सोच का कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।pic.twitter.com/RYpgxrfnzR
— Satyendra Prajapati (@SatyendraRP) October 16, 2025

Author: Deepak Mittal
