रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और लगातार धमाके होने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को वहां से हटाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Author: Deepak Mittal
