निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव– विहिप -बजरंग दल के जिला संयोजक ब्रजेश शर्मा ने पहल की थी की पूरे मुंगेली जिले मे जहां जहां नवरात्रि मे माता रानी के ज्वारा विसर्जन मे बलि दी जाती है उसपे प्रतिबंध लगे।
जीव बलि की जगह नीबु व नारियल का बलि दिया जाय उनकी इस पहल से प्रेरित होकर पथरिया विकाशखण्ड के बिदबिदा ग्राम मे सरपंच अनिल राजपुत जो की विहिप बजरंग दल के सक्रिय सदस्य है उन्होंने अपने गाँव मे पहल की और ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पुरे गाँव के सहयोग से बलि नही देने का शपथ लिया और आसपास के गाँवो मे भी जीव बली के बजाय नारियल व नीबु की बलि देने की अपील की जो पुरे जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि पहले इस गांव मे ज्वारा विसर्जन मे 21 बकरे की बलि दी जाती थी वंही शपथ पस्चात एक भी बकरे की बली नही दी गयी व श्वेत जेवारा विसर्जन किया गया। ग्रामवासियों के इस सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने वाले अहम फैसले ने बलि प्रथा पे ग्राम में रोक लगा सरहानीय प्रयास किया है।

इस आयोजन व शपथ मे चंद्रभान ध्रुव (बैगा)सिद्धबाबा, भुनेश्वर ठाकुर, ब्रजेश शर्मा, अनिल कुमार राजपूत, विश्वनाथ राजपूत, ब्रह्मा राजपूत, कलेश, शिवचरण राजपूत मनहरण ठाकुर, पुरुषोत्तम, सुनील वर्मा, मथुराप्रसाद, जगत ठाकुर, कविलाल कौशिक, गोवर्धन राजपूत, गंगाप्रसाद,मानसिंग ,होलीराम, आनंदराजपूत, शंभू राजपूत शांतिलाल, राजेश राजपूत, त्रिभुवन राजपूत प्रद्युम्नराजपूत, उमेश, रमाकांत, अश्वनी राजपूत रामलालित, कार्तिक राजपूत, रामनाथ राजपूत, रामनरेश, राम सकेगी राजपूत सुखनंदन कौशिक रामेश्वर राजपूत, सुनील ठाकुर बिकेश साहू भगवानसिंह व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
