आरंगः गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल रींवा में बच्चों की ओर से दीवाली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान स्कूल की ओर से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई, जिसमें दीया-सजावट, रंगोली मेकिंग, ग्रीटिग कार्ड मेकिग एवं सुआ नृत्य की प्रस्तुति प्रमुख थी। कार्यक्रम में स्कूल के बड़े बच्चों द्वारा कक्षा की सफाई और बोर्ड की सजावट की गतिविधि की गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस में भाग लिया। जिसमें प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा श्री राम, लक्ष्मण एवं माता सीता के अयोध्या आगमन की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक खान सर एवं शिक्षकों ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि दीवाली महोत्सव धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है।
पहले दिन आयुर्वेद और औषधियों के देवता धनवंतरी की पूजा, चतुर्दशी तिथि पर धर्मराज यम की पूजा और दीपदान, अमावस्या पर लक्ष्मी जी की पूजा के साथ दीवाली मनाई जाती है। दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई-दूज का त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी के पास बहुत सारा धन है, लेकिन सुख एवं शांति न हो तो उसे धनलक्ष्मी से सम्पन्न नहीं कहा जा सकता। सुख, शांति एवं समृद्धि की अनुभूति के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को सुरक्षा एवं सतर्कता के साथ दीपावली मनाने की शुभकामनाएं दी।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
