ताजा खबर
दल्लीराजहरा में परिवहन संघ का आंदोलन तेज – छठवें दिन भी थमा लौह अयस्क परिवहन, 600 ट्रिप प्रभावित रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे व पटाखों पर बैन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन

अतिथी के रूप में राजभवन पहुंचे वनवासी बच्चे और “प्रयास” संस्था के सदस्य

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- प्रयास ‘अ ‘ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रयास वनवासी पाठशाला के बच्चे राजभवन के आमंत्रण पर अतिथी के रूप में राजभवन पहुंचे। जंहा राजभवन के दरबार हाल में अरुणाचल प्रदेश, उड़िसा, राजस्थान तीनों राज्यों का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें तीनों राज्यों से आये हुए राज्य प्रतिनिधियों के द्वारा अपनें राज्य से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी गयी, उसके पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल के द्वारा दरबार हाल में उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया गया।


इसके पश्चात विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश, उड़िसा,राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए स्थापना दिवस के लिए बधाई संदेश प्रेषित किये।


उद्बोधन पश्चात उड़िसा, राजस्थान, अरुणाचल से आये हुए लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका भरपूर आनंद प्रयास वनवासी पाठशाला के बच्चों नें लिया।


कार्यक्रम के अंत में वनवासी पाठशाला के बच्चों और पालकों के द्वारा राज्यपाल को जंगल से लाये हुए ताजा तेंदु, महुआ फुल और शहद भेंट किया गया।


संस्था के सदस्यों के द्वारा राज्यपाल रमेन डेका को प्रयास संस्था के सदस्य हिमांशु ताम्रकार जो खैरागढ़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है द्वारा बनायें गये राज्यपाल का पेंसिल से बनाकर पेंटिंग भेंट किया गया।


तत्पश्चात सभी वनवासी बच्चे और उनके पालक और संस्था के सदस्य राज्यपाल के साथ सामुहिक भोज का आनंद लिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment