
(शैलेश शर्मा) : रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र के वार्ड नंबर 30, अंधेरी पुलिया (गंधरी पुलिया) के समीप रहने वाले रमेश उर्फ बब्बू तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब काम करने आई बाई ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।
दरवाजे के पास मिली लाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बब्बू तिवारी अकेले रहते थे और उनका घर रेलवे ट्रैक के पास स्थित है। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। गुरुवार सुबह जब कामवाली बाई घर पहुंची, तो दरवाजा बंद मिला। उसने बब्बू तिवारी को बार-बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फोन की घंटी बजती रही, जिससे अनहोनी की आशंका बढ़ गई। कामवाली ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। झांक कर देखने पर घर के अंदर खून के छींटे दिखाई दिए।
ब्याज पर रकम देने का काम करते थे मृतक
मृतक बब्बू तिवारी ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे, जिससे अंदेशा है कि पैसे के विवाद में उनकी हत्या की गई हो सकती है। घटना की खबर मिलते ही आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक मोहन भारद्वाज की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच में खोजी कुत्तों और फोरेंसिक टीम की मदद ली है, ताकि सुराग मिल सके।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127415
Total views : 8132069