गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुए – उमाशंकर कश्यप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर उत्कृष्ट कार्य करने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुए – उमाशंकर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मोस्ट पिपुल अवार्ड बाल अधिकार एवं संरक्षण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली जिले से उमाशंकर कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बाल अधिकार एवं संरक्षण क्षेत्र में सम्मानित किया गया । उमाशंकर कश्यप को पिछड़े, वंचित समुदाय, शोषित, दिव्यांगजनों, बच्चों, आदिवासी, दलित, विशेष पिछड़ी जन जाति, बैगा के बीच 10 वर्षों से अधिक संवेदनशील के साथ अनवरत समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों में बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण एवं देखभाल के क्षेत्र में चाईल्ड लाईन (1098) आपातकालीन 24 घंटे (365 दिन) मुंगेली एवं कबीरधाम जिले में 1650 से अधिक बच्चों को सहायता दिया, जिसमें 29435 लोगों एवं बच्चों को जागरूक किया ।

दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग के सहयोग से 1530 से अधिक लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूनिक आई बनवाने में सहयोग किया गया हैं, संस्थाओं के सहयोग से 05 लोगों को आर्थिक सहयोग देकर किराना दुकान, सायकल स्टोर के माध्यम आजीविका से जोड़ा गया हैं, उनके द्वारा 400 सौ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आजीविका एवं सशक्तिकरण जोड़ने का कार्य किया गया हैं, कोविंड 19 वैश्विक महामारी के दौरान 03 हजार से अधिक लोगों को रिसोर्स पर्सन के सहयोग से मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण किया गया, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 2500 से अधिक फलदार पौधा वृक्षारोपण हेतू वितरण / वृक्षारोपण किया गया।

वंचित समुदाय एवं पिछड़ी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा, कोविंड 19 टीकाकरण एवं बच्चों को टीकाकरण कराने में सहयोग दिया, केन्द्र सरकार एवं राज्य के योजनाओं को जन जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से योजना को पहुंचाने का कार्य किया गया हैं, उमाशंकर कश्यप को इसके पहले सिंबल आफ नालेज भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा० बीआर अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड 2024 एवं सावित्रीबाई फुले गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जा चुका है।

उमाशंकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वीं एपिसोड राजभवन रायपुर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य अतिथि में शामिल हुआ था। उपलब्धि के लिए देश के अलग-अलग राज्य एवं छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न जिले से समाजसेवी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये, जिसमें दिल्ली से पास्कल तिर्की, रुबेन मिंज, अरुण उरांव, प्रेम कुमार, राजस्थान से अनवर खान, बिहार से सुबोध, उड़ीसा – अरुण कुमार, मध्यप्रदेश से रामेश्वर लसकरे, झारखंड से रोज मेरी, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से दौलत राम कश्यप, राजेश गोयल, गजेंद्र वर्मा, महेश निर्मलकर, रायगढ़- शोभेन्द्र ड्डसेना, धमतरी- एम जाफर, नीलम साहू, बिलासपुर – अल्का मिंज, दिलीप साहू, रमेश साहू, बलौदाबाजार से रेखा शर्मा, मुंगेली- सदा राम कश्यप (पत्रकार), रोहित कश्यप पत्रकार, राजेश यादव, दिनेश कश्यप, संजय बघेल, जशपुर से अंजना देवी यादव, राजनांदगांव से महेश साहू, रायपुर से शेष वर्मा, विनोद सिदार, बेमेतरा राजेन्द्र चंद्रवंशी, मित्रगण ने दिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *