बीजापुर (छत्तीसगढ़): जिले के तुरनाम जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और नाबालिग युवती के शव पेड़ से लटके हुए पाए गए — वो भी पूरे एक हफ्ते बाद, जब सड़ांध फैलने लगी। इलाके में सनसनी फैल गई है और यह मामला एक रहस्यमयी प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत में तब्दील होता दिख रहा है।
पुलिस को मौके पर युवक-युवती की लाशें मिलीं, और जांच के दौरान एक मोबाइल वीडियो भी बरामद हुआ है, जिसने इस केस को और भी रहस्यमयी और चौंकाने वाला बना दिया है।
बीजापुर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। मृतकों की पहचान नाबालिग युवती (निवासी जंगला) और युवक शंकर मंडावी (निवासी तुरनार, कोंडागांव) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और दोनों की मौत की असली वजह जानने में जुटी है। क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और खेल है? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में सामने आ सकता है।

Author: Deepak Mittal
