केनरा बैंक कैशियर पर दो भाइयों का हमला, पुलिस ने दबाव में दर्ज की FIR

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 बैंक स्टेटमेंट न मिलने पर भड़के युवक, कर्मचारियों ने SP ऑफिस के बाहर किया विरोध

बिलासपुर। केनरा बैंक सदर बाजार शाखा के कैशियर के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। बैंक स्टेटमेंट न देने पर दो भाइयों ने कैशियर पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने शुरुआत में मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया, लेकिन बैंक कर्मचारियों के विरोध और बढ़ते दबाव के बाद शाम को FIR दर्ज की गई।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता अभिनव सेनगुप्ता, जो कैनरा बैंक सदर बाजार शाखा में कैशियर हैं, ने बताया कि 3 नवंबर को विमंत सराफ बैंक में अपनी मां का स्टेटमेंट लेने आया था।
बैंक नियमों के अनुसार, स्टेटमेंट केवल खाताधारक को दिया जा सकता है। यह बात बताए जाने पर विमंत सराफ नाराज होकर चला गया।

13 नवंबर की घटना — बेल्ट से पीटा

अभिनव सेनगुप्ता ने बताया कि 13 नवंबर को बैंक का काम खत्म कर जब वह बाहर निकले, तो बैंक के बाहर रोड किनारे राहुल सराफ ने उनका कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसी दौरान उसका भाई विमंत सराफ भी बेल्ट लेकर पहुंच गया और दोनों भाइयों ने मिलकर कैशियर की बेल्ट व हाथ से पिटाई की

हमलावरों ने धमकी भी दी —
“यहां रहना है, काम करना है तो हमारे हिसाब से चलना पड़ेगा, नहीं तो ठीक नहीं होगा।”

पुलिस ने पहले FIR से किया इनकार, फिर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुरुआत में मामला दर्ज करने से मना कर दिया।
इसके बाद बैंक कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और शुक्रवार को एसपी कार्यालय के सामने कर्मचारी बड़े समूह में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। दबाव बढ़ने पर आखिरकार पुलिस ने शाम को दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment